Gorakhpur

Mar 21 2024, 19:53

पोस्टमार्टम में मृत्यु का कारण स्पष्ट न होनें से बिसरा किया गया संरक्षित: एसएसपी

गोरखपुर । थाना गोला क्षेत्र में दिनांक 20 मार्च को सायं काल पीआरवी को 01 नाबालिग बालिका के साथ छेड़खानी की सूचना प्राप्त हुई । घटना की सूचना प्राप्त होने के उपरान्त पुलिस टीम घटनास्थल पर मुआयना व जांच करने गयी थी । अग्रिम जांच हेतु जिस व्यक्ति को आरोपित किया गया था, उसे थाना स्थानीय पर लाया गया था, जिसके परिजन भी उसके साथ थानें पर आयें थें ।

थानें पर आने के उपरान्त उस व्यक्ति की तबियत बिगड़ी, जिसको परिजनों के सहयोग से स्थानीय सीएससी में लाया गया, जहां डाक्टरो द्वारा उसे मृत घोषित किया गया । घटना की गंभीरता को देखते हुए उच्चाधिकारीगण को मौके पर भेजा गया और मृतक के परिजनों के साथ वार्ता के क्रम में उनके द्वारा 01 तहरीर दी गयी जिसमें थाना प्रभारी व चौकी प्रभारी सहित कुछ लोगों को नामजद किया गया है जिसके आधार पर थाना स्थानीय पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है।

मृतक के शव का पोस्टमार्टम डॉक्टरों के पैनल के द्वारा वीडियोग्राफी के माध्यम से कराया गया । पोस्टमार्टम के उपरान्त शव को परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया । परिजनों द्वारा शव अंतिम संंस्कार भी कर दिया गया है । पोस्टमार्टम के अनुसार मृत्यु का कारण स्पष्ट न होनें के कारण बिसरा संरक्षित किया गया है । शरीर पर किसी भी प्रकार का कोई चोट का निशान नहीं है । जिलाधिकारी गोरखपुर व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर द्वारा मृतक के परिजनों से मुलाकात की गयी तथा उन्हे हर संभव सहायता उपलब्ध करानें तथा इस प्रकरण की निष्पक्ष जांच करानें का आश्वासन दिया गया । घटना की मजिस्ट्रियल जांच करायी जा रही है, निष्पक्ष जाँच के आधार पर उचित कार्यवाही की जाएगी ।

Gorakhpur

Mar 21 2024, 19:37

होली ईद भाईचारे का त्यौहार दोनों समुदाय आपसी सौहार्द के साथ मनाएं _ एडीएम सिटी

गोरखपुर। एनेक्सी सभागार में होली ईद त्योहार को सकुशल संपन्न कराने के लिए एडीएम सिटी की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक संपन्न हुई। बैठक को संबोधित करते एडीएम सिटी अंजनी कुमार सिंह ने कहा कि होली ईद त्यौहार शांति सौहार्द भाईचारे का त्यौहार दोनों समुदाय मिलजुल कर मनाए हमे पूर्ण विश्वास है कि अपनी परम्परा को कायम रखते हुए जनपद में आगामी त्यौहार भी सकुशल सम्पन्न होंगे।

लेकिन इसके लिए परस्पर सहयोग व सतर्कता की आवश्यकता है। उन्होंने विद्युत विभाग को निर्देश दिया कि जनपद में रोस्टर के अनुसार ही कटौती हो। पीस कमेटी में कुछ क्षेत्रों में शाम की आकस्मिक कटौती का मुद्दा आने पर एडीएम सिटी ने रोस्टर के अनुसार कटौती करने और शाम के समय विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने हेतु अधीक्षण अभियंता विद्युत को निर्देशित किया। कहा कि अवैध कटौती की स्थिति में जिम्मेदार अधिकारी की जवाबदेही तय करते हुए कार्यवाही सुनिश्चित करें।

एडीएम सिटी अंजनी कुमार सिंहने कहा कि लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत भी किसी प्रकार की भ्रामक खबर को फैलाने अथवा उसके प्रभाव में आने से बचें। उन्होंने कहा कि प्रशासन की भ्रामक और झूठी खबरों पर कड़ी नजर है और ऐसा करने वालों के विरुद्ध कठोर कदम उठाए एडीएम सिटी ने कहा कि सभी अधिकारी अपनी जिम्मेदारियों का पालन सुनिश्चित करें और परस्पर समन्वय के साथ काम करें। जनता के साथ भी संवाद बनाये रखें, ताकि त्यौहारों को सकुशल संपन्न कराया जा सके।

पुलिस अधीक्षक नगर कृष्ण बिश्नोई ने कहा कि विगत वर्ष प्रशासन को जनपद के दोनो समुदायों के गणमान्य लोगों का बराबर सहयोग व समर्थन मिलता रहा है। प्रशासन द्वारा सभी जरूरी इंतजाम सुनिश्चित किए जा रहे हैं, ताकि कोई अप्रिय स्थिति पैदा न होने पाए। उन्होंने जुलूस निकाले जाने की स्थिति में आयोजनकर्ता द्वारा समस्त विवरण के साथ पूर्व में ही जिला प्रशासन को सूचित करने का निर्देश दिया।

एडीएम सिटी अंजनी कुमार सिंह ने अधिकारियों को होली के दौरान बाइक आदि पर दुस्साहसपूर्ण स्टंट करने वालों के विरुद्ध भी कार्यवाही का निर्देश दिया। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को सतर्क और सक्रिय रहने का निर्देश दिया।इससे पूर्व दोनों समुदायों के प्रबुद्ध जनों ने पीस कमेटी को संबोधित किया और विभिन्न बिंदुओं से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया।

दोनों समुदायों के प्रबुद्धजनों ने वरिष्ठ अधिकारियों को आश्वस्त किया कि आगामी त्यौहारों को परस्पर सद्भावना व भाईचारे के साथ मनाया जाएगा।

बैठक में एडीएम सिटी अंजनी कुमार सिंह पुलिस अधीक्षक नगर कृष्ण बिश्नोई पुलिस अधीक्षक उत्तरी जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव पुलिस अधीक्षक दक्षिणी जितेंद्र कुमार ज्वाइंट मजिस्ट्रेट /एसडीएम सदर मृणाली अविनाश जोशी नगर मजिस्ट्रेट मंगलेश दुबे सहायक पुलिस अधीक्षक/ क्षेत्राधिकारी कैंट अंशिका वर्मा सहायक पुलिस अधीक्षक राहुल भाटी सीएमओ आशुतोष दुबे सहित समस्त एसडीएम सीओ और दोनों संप्रदायों के प्रबुद्ध जन मौजूद रहे।

Gorakhpur

Mar 21 2024, 19:36

डालमिया सीमेंट द्वारा ठेकेदारों के होली मिलन व लकी ड्रा समारोह का किया गया आयोजन

गोरखपुर। गुरुवार को डालमिया सीमेंट ने गोरखपुर शहर के नामी कॉन्ट्रेक्टर्स का नौसड़ स्थित एक निजी होटल में होली मिलन एवं लकी ड्रा का आयोजन किया। बता दे कि डालमिया सीमेंट देश की दूसरी सबसे पुरानी सीमेंट निर्माता कंपनी है जो की पूरे उत्तर प्रदेश में अपनी उपस्थिति मजबूत करते हुए क्वालिटी एवं ग्राहक सेवा का पर्याय बन गई है।

डालमिया सीमेंट द्वारा कंपनी ठेकेदारों के लिए स्कीम भी ले कर आई है, जिसका आज ड्रा किया गया। जिसमे प्रथम पुरस्कार मोटर साइकिल, दृतीय पुरस्कार एलइडी टीवी, तृतीय पुरस्कार लैपटॉप दिया गया। वही समारोह में आए हुए सभी ठेकेदारों को सांत्वना पुरस्कार के रूप में स्मृति चिन्ह भी भेंट किया गया।

कार्यक्रम में स्टेट हेड सेल्स राहुल शर्मा, स्टेट हेड टेक्निकल सौरभ शर्मा, एरिया मैनेज आसिफ खान, तालिब सिद्दीकी, राहुल पटेल एवं अभिषेक कुमार सहित बड़ी संख्या में ठेकेदार उपस्थित रहे।

Gorakhpur

Mar 21 2024, 19:34

गर्भवती महिला का झोलाछाप डॉक्टर पर गर्भपात कराने का आरोप

सिकरीगंज गोरखपुर।थाना क्षेत्र के जिगिनियां डांड़ गांव की निवासी अनिल यादव की पत्नी पूजा यादव ने महदेवा बाजार के एक झोला छाप डॉक्टर पर 4 हजार रुपए फीस लेकर गलत इलाज करने और 3 माह के भ्रूण का गर्भपात करने का गंभीर आरोप लगाया है।

महिला ने अपने बयान तथा सिकरीगंज पुलिस को दी गई तहरीर में बताया है कि उसके पेट में तेज दर्द हो रहा था। दुघरा बाजार में एक मेडिकल स्टोर पर अपने पति के साथ दवा लेने गई तो मेडिकल स्टोर संचालक अजय कुमार ने उसे ढेबरा बाजार में एक महिला डॉक्टर को दिखाने की सलाह दी किन्तु महिला और उसके पति के साथ गुमराह करके महदेवा बाजार में इलाज के लिए एक झोला छाप पुरुष डाॅक्टर राधेश्याम के पास ले गया।

जहां पर 4 हजार रुपए शुल्क लेकर महिला को तीन इंजेक्शन लगाए, और उसके प्राइवेट पार्ट में हांथ डाल कर दवा डाली गई तथा दवा देकर उसे आराम मिलने का आश्वासन देकर घर भेज दिया गया। किंतु घर पहुंचने पर महिला को चक्कर आने लगे ब्लिडिंग होने लगी।मामले में महिला की शिकायत पर पुलिस ने घटना की छानबीन शुरू कर दी है।

Gorakhpur

Mar 21 2024, 16:43

होली हुड़दंग में आचार संहिता चुस्ती से जुटा प्रशासन

खजनी गोरखपुर।उनवल नगर पंचायत कार्यालय में नगर अध्यक्ष महेश दुबे की अध्यक्षता क्षेत्राधिकारी ओंकारदत्त तिवारी मार्गदर्शन और थानाध्यक्ष गौरव आर कन्नौजिया के नेतृत्व में नगरवासियों नगर पंचायत के सभासदों और पुलिस टीम के साथ होली तथा चुनाव आचार संहिता का अनुपालन कराने को लेकर इलाके में शांति सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए बैठक की गई।

आगामी 24/25 मार्च को होली का त्योहार मनाया जाएगा। होली के हुड़दंग अबीर, गुलाल और रंगों के इस पारंपरिक त्योहार को आपसी वैमनस्यता मिटाने वाले पर्व के रूप में मनाया जाता है। किंतु नए दौर में अब प्रायः ऐसा नहीं होता और त्योहार की आड़ में कई बार होली की हुड़दंग आपसी रंजिश और वैमनस्यता अपराध का रूप ले लेती है।

बैठक को संबोधित करते हुए सीओ खजनी ने बताया कि सभी घटनाओं पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी। शांति सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी नागरिकों को पुलिस और प्रशासन का सहयोग करना चाहिए। थानाध्यक्ष गौरव आर कन्नौजिया ने कहा कि उपद्रव और हुड़दंग मचाने वाले अराजक तत्वों से सख्ती से निबटा जाएगा। वहीं नगर अध्यक्ष महेश दुबे ने सभी से आपस में मिलजुल कर त्योहार मनाने और प्रशासन का सहयोग करने की अपील की।

मीटिंग के बाद पुलिस टीम ने सीओ के मार्गदर्शन में थानाध्यक्ष और चौकी इंचार्ज उनवल सोनेंद्र सिंह के नेतृत्व में कस्बे में पैदल गश्त किया।

इस दौरान बड़ी संख्या में नगर पंचायत के लोग सभासद थाने के एसआई और पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

Gorakhpur

Mar 20 2024, 19:14

मिशन खिलख़िलाहट के अन्तर्गत सीडीओ द्वारा गोद ली गई बच्ची हुई कुपोषण मुक्त

गोरखपुर। मिशन खिलखिलाहट के अन्तर्गत मुख्य विकास अधिकारी गोरखपुर संजय कुमार मीना द्वारा दिसम्बर माह मे आंगनवाड़ी केंद्र सिविल लाइंस की सैम बच्ची कुमारी आद्या, पुत्री अनिल, माता दीपमाला को गोद लिया गया थाl

बुधवार को पुनः मुख्य विकास अधिकारी द्वारा बच्ची के घर पहुँच कर बच्ची को पोषण पोटली प्रदान किया गया तथा आंगनवाड़ी कार्यकत्री से बच्ची का वजन, लंबाई का मापन कराया गया। जिसमें पाया गया कि वर्तमान में बच्ची का वजन 2.300 किलो ग्राम बढ़कर 11.300 किलो ग्राम हो गया तथा लंबाई में वृद्धि होकर 90 इंच हो गया है l

बच्ची को जब गोद लिया गया था तब सैम श्रेणी मे थी जो वर्तमान में कुपोषण मुक्त होकर सामान्य श्रेणी में आ गयी है l मुख्य विकास अधिकारी संजय कुमार मीना द्वारा बच्ची की माँ और आंगनवाड़ी कार्यकत्री को स्वच्छता, पोषण संबंधित आवश्यक जानकारी दी गयी। साथ ही पोषण पखवाड़ा के दौरान मोहल्ले में साफ़ सफ़ाई का अभियान चलाने, कुपोषण दूर करने हेतु जन जागरूकता अभियान चलाने हेतु निर्देशित किया गया।

जनपद में सीडीओ द्वारा मिशन खिलखिलाहट शुरू कर ज़िले के अधिकारियों द्वारा स्वेच्छा से कुपोषित बच्चों को गोद लेकर कुपोषण मुक्त कराये जाने का अभियान शुरू किया गया है, धरातल पर इसके अच्छे परिणाम देखने को मिल रहे हैं. ज़िला कार्यक्रम अधिकारी, ज़िला विकास अधिकारी , परियोजना निदेशक, ज़िला समाज कल्याण अधिकारी, ज़िला कृषि अधिकारी, सभी बाल विकास परियोजना अधिकारी आदि इस मुहिम को सफल बनाने में जुट गये हैं।

ज़िला कार्यक्रम अधिकारी डॉ अभिनव मिश्रा ने बताया कि सीडीओ के स्तर से मदन मोहन मालवीय इंजीनियरिंग कॉलेज, डीडीयू के प्रोफ़ेसर्स एवं प्रबुद्ध वर्ग के लोगो से अपील कर कुपोषित बच्चों को गोद लेने वाले अभियान को और सफल बनाने का आग्रह किया है।

निरीक्षण के समय जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ अभिनव कुमार मिश्र, मुख्य सेविका मोहित सक्सेना, आंगनबाड़ी कार्यकत्री माधुरी देवी, लिपिक रजनीश चंद, राहुल गुप्ता आदि उपस्थित रहे।

Gorakhpur

Mar 20 2024, 19:13

किसानों की उम्मीदों पर आफत की बारिश रबी की फसलें बर्बाद

खजनी गोरखपुर।बुधवार को हुई बेमौसम भारी बारिश ने किसानों के लिए आफत की बारिश बन गई। बारिश ने अपने रबी की फसलों से अच्छी पैदावार की उम्मीद लगाए किसानों के अरमानों पर पानी फेर दिया है। इलाके के किसानों की गेहूं,सरसों, मटर, जौ आदि की फसलें पक कर तैयार होने लगी हैं, इस बीच आज बेमौसम भारी बारिश और तेज हवाओं से किसानों के खेतों में पौधे जमीन पर बिछ गए।

अपनी बर्बाद फसलों को देख कर मायूस किसानों के चेहरों पर हवाइयां उड़ने लगी, फागुन के महीने में तेज हवा के झोंकों के साथ तुफानी बारिश से खेतों में खड़ी फसलें अब जमीन पर जा टिकी हैं। कटने को तैयार हो रही फसलों की ऐसी हालत देख कर किसानों के चेहरे मुरझा गए हैं तथा उनकी परेशानियां बढ़ गई हैं।

क्षेत्र में हुई मूसलाधार बारिश से सभी फसलों को भारी नुकसान हुआ है, किसानों की बेहतर फसल की उम्मीदों पर पानी फिर गया है।

चिंता में डूबे रामसमुझ, बनारसी, जवाहिर, साधू, राजाराम, मनोहर, बैजनाथ, जयहिंद आदि किसानों ने बताया कि बहुत नुकसान हुआ है फसलें जमीन पर गिर कर बर्बाद हो गई हैं।

Gorakhpur

Mar 20 2024, 19:12

बाबा मुक्तेश्वर नाथ से भक्तों ने खेली होली, जाने रंग भरी एकादशी का महत्व

गोरखपुर। शहर के दक्षिणांचल में स्थित प्राचीन बाबा मुक्तेश्वर नाथ मंदिर पर मंदिर प्रशासन द्वारा रंगभरी एकादशी महोत्सव पर भक्तों ने एक दूसरे पर अबीर गुलाल उड़ा कर होली पर्व का शुभारंभ किया।

ऐसी मान्यता है कि भगवान भोलेनाथ, माता पार्वती, भगवान गणेश्वर व नंदी का श्रृंगार कर रंगभरी एकादशी पर्व मनाने से सभी मनोवांछित मनोकामना की पूर्ति होती है।

इसी परंपरा का निर्वहन मंदिर प्रशासन द्वारा पिछले कई वर्षों से निर्धारित किया जा रहा है। रंगभरी एकादशी पर्व पर बड़ी संख्या में आसपास के क्षेत्रों से श्रद्धालु मंदिर पर पहुंचकर रंगभरी एकादशी पर्व में शामिल होते हैं।

Gorakhpur

Mar 20 2024, 16:33

कल होंगे दिन और रात बराबर, जाने वजह

गोरखपुर। प्रत्येक वर्ष दो बार पृथ्वी पर होते हैं दिन और रात बराबर, पहला मार्च में और दूसरी बार सितम्बर में, वीर बहादुर सिंह नक्षत्र शाला ( तारामण्डल ) गोरखपुर के

खगोल विद अमर पाल सिंह ने बताया कि, मार्च के दौरान सूर्य इक्वेटर( भूमध्य रेखा) को दक्षिण से उत्तर की ओर पार करता हुआ नज़र आता है, जो की आकाश में एक काल्पनिक रेखा में पृथ्वी के भूमध्य रेखा के उपर से दक्षिण से उत्तर की ओर गमन करता हुआ लगता है, जिस से इक्विनॉक्स होता है।

वर्ष में मार्च महीने के दौरान 19, 20, या 21 में किसी एक तारीख को घटित होने वाली खगोलीय घटना होती है ये, विषुव के दौरान पृथ्वी का अक्ष सूर्य की किरणों के लंबबत रहता है, इसका मतलब है कि पृथ्वी पर सूर्य से आने वाले प्रकाश की मात्रा दोनो भागों पर लगभग बराबर प्राप्त होती है, दूसरे शब्दों में कहें तो दिन और रात की बराबर अवधि, जिसे लैटिन भाषा में इक्विनॉक्स कहा जाता है, जिसका अर्थ होता है बराबर, (जो कि आंशिक तौर से सही है) ,लेकिन पूरी तरह से दिन और रात बराबर नहीं होते हैं, अमर पाल सिंह ने बताया कि इस बार यह खगोलीय घटना बुधवार 20 मार्च 2024 को घटित हो रही है।

जिसका स्थानीय समय गोरखपुर के लिए 08:36 IST मिनट है, पृथ्वी के भूमध्य रेखा के उत्तरी गोलार्ध में मार्च के दौरान बसंत का आगमन होता है और पृथ्वी पर भूमध्य रेखा के दक्षिणी गोलार्ध में सितंबर में शरद का आगमन होता है, प्रत्येक वर्ष दो बार ऐसी दशाएं बनती हैं कि जब सूर्य की किरणें सीधा भूमध्य रेखा पर पड़ती हैं, इसी को विषुव कहते हैं, खगोल विद अमर पाल सिंह ने विस्तार से बताया कि उसे विषुव क्यों कहते हैं और क्या होता है विषुव बिंदु, खगोलविद अमर पाल सिंह ने बताया कि जैसा कि हम जानते हैं कि हमारा पृथ्वी अपने अक्ष पर 23.5 डिग्री झुका हुआ सूर्य की परिक्रमा करती है, क्रांतिव्रत और खगोलीय विषुव व्रत जिन दो बिंदुओं में एक दूसरे को काटते हैं उन्हे विषुव बिंदु (इक्विनॉक्स) कहते हैं खगोल विज्ञान की भाषा में एक को बसंत बिंदु कहते हैं और दूसरे को शरद बिंदु कहते हैं।

सूर्य जब इन बिंदुओं पर पहुंचता है तब रात ब दिन समान होते हैं, इक्विनॉक्स का अर्थ है समान दिन ब रात का होना, इसे ही बसंत विषुव या वर्नल इक्विनॉक्स भी कहा जाता है, मीन मण्डल का 0 डिग्री रेखांश ब 0 डिग्री शरबाला वह बिंदु जहां सूर्य करीब 19, 20, या 21 मार्च को विषुव व्रत को लांघता है इसे बसंत विषुव कहते हैं ,और 180 डिग्री रेखांश का कन्या मण्डल का वह बिंदु है जहां सूर्य करीब 21, 22 या 23 सितंबर को विषुव व्रत को लांघता है इसे शरद विषुव कहते हैं,सूर्य जब इन विषुव बिंदुओं पर होता है, तब रात और दिन समान होते हैं , खगोल विद ने बताया कि परन्तु वास्तव में पूरी तरह में इस दौरान भी ये समान दिन और रात की घटना नही होती है, लेकिन काफ़ी हद तक ऐसा होता है, इसीलिए इसे बसंत विषुव कहते हैं।

Gorakhpur

Mar 19 2024, 20:12

समाजशास्त्र विभाग में दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का हुआ उद्घाटन

गोरखपुर: दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के समाजशास्त्र विभाग द्वारा आईसीएसएसआर, नई दिल्ली के सहयोग से ह्यबेसिक इंडियन सोशल इंस्टीट्यूशन: कंटीन्यूटी एंड चेंजह्ण विषयक दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी के उद्घाटन सत्र का आयोजन हुआ। उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने किया। मुख्य अतिथि के रूप में लखनऊ विश्वविद्यालय के समाजशास्त्र विभाग के पूर्व अध्यक्ष प्रो. राजेश मिश्रा एवं मुख्य वक्ता भारतीय समाजशास्त्र परिषद् की महासचिव प्रो. श्वेता प्रसाद रहीं।

समाजशास्त्र है लोकप्रिय विषय, विद्यार्थियों में हैं बड़ी संभावनाएँ: कुलपति प्रो. पूनम टंडन कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कुलपति प्रो. पूनम टण्डन ने कहा कि समाजशास्त्र एक लोकप्रिय विषय है, जिसके विद्यार्थियों में बड़ी संभावनाएँ हैं। समाजशास्त्र विषय आॅनलाइन कोर्सेज में भी बहुत लोकप्रिय है। भारतीय सामाजिक संस्थाओं में हो रहे परिवर्तन पर केंद्रित इस राष्ट्रीय संगोष्ठी का सार्थक निष्कर्ष निकलेगा।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि प्रो. राजेश मिश्रा ने कहा कि किसी भी राष्ट्र का चरित्र मध्य वर्ग की विशेषताओं से जाना जा सकता है। मध्य वर्ग को केंद्रित करके अध्ययन होगा तो समाज में परिवर्तन समझ में आएगा। भारत में परंपरा और आधुनिकता का अंतरसंबंध है, यहाँ न केवल परंपराओं का आधुनिकीकरण हो रहा और बल्कि आधुनिकता का भी परम्परागतकरण हुआ है। अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने कहा कि भारत की डेमोक्रेसी को जाति ने मजबूत किया है। जाति एक दबाव समूह के रूप में नीतियों को प्रभावित करती है। भारत में जाति एक सामुदायिक विशेषता के रूप में अपने कदम जमाए हुए हैं।

मुख्य वक्ता भारतीय समाजशास्त्र परिषद् की महासचिव प्रो. श्वेता प्रसाद ने आधारभूत भारतीय सामाजिक संस्थाओं की वर्तमान स्थिति एवं भविष्य की संभावनाओं का रेखांकन करते हुए परिवार, जाति, विवाह, धर्म जैसी संस्थाओं पर विस्तार से प्रकाश डाला।

कार्यक्रम में अतिथियों का परिचय तथा स्वागत विभागाध्यक्ष प्रो. अनुराग द्विवेदी ने किया।राष्ट्रीय संगोष्ठी की संयोजक तथा आयोजन सचिव प्रो. सुभी धुसिया ने विषय प्रवर्तन करते हुए कहा कि सामाजिक संस्थाएँ किसी भी समाज की पहचान है और समाज के स्थायित्व का आधार है। भारतीय सामाजिक संस्थाएँ अपनी मौलिकता की वजह से वैश्विक स्तर पर विशिष्ट रखती है। परिवर्तन एक बहुआयामी प्रक्रिया है, इस संदर्भ से भारतीय सामाजिक संस्थाओं में परिवर्तन भी बहुआयामी स्वरूप लिए हुए है।

कार्यक्रम का संचालन दीपेन्द्र मोहन सिंह तथा धन्यवाद ज्ञापन डॉ. पवन कुमार ने किया। इस अवसर पर अधिष्ठाता कला संकाय प्रो. कीर्ति पांडेय, प्रो. संगीता पांडेय, डा. मनीष कुमार पांडेय, श्री प्रकाश प्रियदर्शी सहित भारत के आधा दर्जन से अधिक राज्यों के विभिन्न विश्वविद्यालय महाविद्यालयों से शिक्षक, शोधार्थी तथा बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

चार सत्रों में 80 से अधिक प्रतिभागियों ने किया प्रस्तुतीकरण

दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी के प्रथम दिन आयोजित कुल 04 तकनीकी सत्रों में 80 से अधिक प्रतिभागियों ने आधारभूत सामाजिक संस्थाओं से संबंधित विभिन्न विषयों पर शोध पत्रों का प्रस्तुतीकरण किया। साथ ही राष्ट्रीय संगोष्ठी में सिंपोजियम सत्र का भी आयोजन किया गया, जिसमें लखनऊ विश्वविद्यालय के डॉ. प्रमोद गुप्ता, राजस्थान से डॉ. अरविंद महाला, समाजसेवी मुमताज खान उपस्थित रहे। सिंपोजियम सत्र की अध्यक्षता इतिहास विभाग के अध्यक्ष प्रो. चंद्रभूषण गुप्ता अंकुर ने किया।